
भारत माला प्रोजेक्ट में हैवानियत: डीजल चोरी के शक में ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, ग़ुस्साए चालकों का ठेकेदार पर पलटवार….
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। डीजल चोरी के आरोप में एक ठेकेदार ने वाहन चालक को न सिर्फ बेल्ट से बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे थूक चटवाने जैसा अमानवीय व्यवहार भी किया। यह शर्मनाक घटना दुधावा थाना क्षेत्र की है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में आक्रोश फैल गया है।
ठेकेदार की हैवानियत – इंसानियत की हदें पार
कोंडागांव के बासनवाही में यह हैवानियत का खेल खेला गया। पीड़ित चालक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन ठेकेदार की बेरहमी थमने का नाम नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं, वह इस पूरे कृत्य का वीडियो बनवाकर वायरल कराता है ताकि दूसरों में खौफ बैठ जाए।


बदले की आग – सड़क पर ठेकेदार की पिटाई
29 अप्रैल को वाहन चालकों ने एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। ग़ुस्साए चालकों ने ठेकेदार की सरेआम पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए कंपनी मैनेजर तक को नहीं बख्शा गया – उसे भी पीटा गया। ग्रामीणों ने घायल ठेकेदार को पहचानने से इनकार कर दिया।
मजबूरी में डीजल चोरी – महीनों से वेतन नहीं
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे राज्य के सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे चालकों को महीनों से वेतन नहीं मिला। परिवार पालने की मजबूरी में कुछ चालकों ने डीजल चोरी जैसा रास्ता अपनाया। इस पीड़ा के बावजूद ठेकेदारों की दमनकारी कार्रवाई ने हालात और बिगाड़ दिए।
4 मौतें – लेकिन कोई जवाबदेह नहीं
इस प्रोजेक्ट में अब तक चार कर्मचारियों की जान जा चुकी है – कुछ संदिग्ध हालात में। किसी की मौत वाहन के वॉश एरिया में तो किसी की वाहन में दबकर। सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी हैं और अब श्रमिकों ने जांच और पुलिस निरीक्षण की मांग की है।
कौन हैं जिम्मेदार?
इस अमानवीय कृत्य में कंपनी मैनेजर अमित मिश्रा और उसका सहयोगी पिंटू जेना मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, मगर सवाल यही है – कब तक मजदूरों की आवाज़ दबाई जाती रहेगी?
*अब मजदूरों का सब्र जवाब दे चुका है। उन्हें जवाब चाहिए – इंसाफ चाहिए।
