Uncategorized

केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम….

जिलें में साइबर जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है ।इसी क्रम में महासमुंद स्थित केन्द्रीय विद्यालय में साइबर अपराध, अभिव्यक्ति ऐप एवं डायल 112 की जानकारी दी गई।

केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद में साइबर जागरूकता का आयोजन कर स्कूल में उपस्थित छात्र छात्रायें एवं प्राचार्य व शिक्षकगण को डीएसपी प्रतिभा चन्द्रा द्वारा साइबर अपराध से कैसे बचा जायें इसकी जानकारी दी गई साथ ही साथ सुरक्षित ऑनलाईन पेमेंट कैसे उपयोग कर अज्ञात व्यक्ति के सांझे व प्रलोभन नही आने के बारे में व morphing, stocking, house/digital arrest के बारे में बताया गया।


अन्नु भोई द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने सहित आपतकालीन स्थिति में 112 डाॅयल कर त्वरित सहायता किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी जागरूकता अभियान के तहत लोगो को दिया गया है। कार्यक्रम में श्री संजय कंसल प्राचार्य व शिक्षकगण महासमुंद पुलिस विभाग से चम्पलेश सिंह ठाकुर, निकिता केरकेट्टा उपस्थित रहे।

 

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button