क्राइम कंट्रोलगरमा गरम न्यूज़तत्काल खबर

मोटरसाइकिल में कर रहे थे गांजे की तस्करी। एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार।

सांकरा। महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के जारी किए निर्देश पर कोरोना महामारी लॉकडाउन के दरमियानी दिनांक 6:05 2021 को वाहन चेकिंग करने हमराह स्टाफ के परसवांनी चौक सांकरा ओवर ब्रिज के नीचे जाकर वाहन चेकिंग जारी था ।


कि उसी दौरान parasvani की ओर से एक लाल रंग के स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर आया जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सनी दुबे पिता संजय उर्फ santosh दुबे उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 5 भाटापारा थाना व जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया था पीछे बैठे महिला को पूछने पर अपना नाम चांदनी Banjare पिता अरुण Banjare उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर से सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए उसके कब्जे से मोटर सायकल की बैग से दो पैकेट काला रंग के पिट्ठू बैग में छह पैकेट खाकी कलर के टेप में जब तक कुल 8 किलोग्राम मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती ₹80000 व वह एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर का कीमती ₹35000 एक नग की कीपैड सैमसंग मोबाइल कीमती ₹700 को जुमला कीमती 115700 रुपये अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े जाने पर आरोपीगढ़ के विरुद्ध अपराध धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना साकरा में अपराध क्रमांक 57/ 2021 कायम कर आरोपीगण को रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में Asi रविन्द्र साहू प्रधान आर 100 बाजीपाल बाघ आर मदन ,राकेश कोसरिया,नरेंद्र प्रधान, ज्ञानसिग सिदार,ब्रजेश बाघ,हेमलता सिदार का योगदान रहा।

YOUTUBE
Back to top button