Uncategorized

तुमगांव को मिली सौगात, नागरिकों ने जताया संसदीय सचिव का आभार



महासमुंद। नगर पंचायत तुमगांव को सौगात मिलने पर नागरिकों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सिरपुर पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की मांग पर तुमगांव में उप तहसील की स्थापना, तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति, तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात दी। जिस पर तुमगांव के नागरिक उदयराम साहू, ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, हर्ष शर्मा, फत्तेलाल निर्मलकर, समारू यादव, गजेंद्र साहू, रेखू साहू, सिद्धांत साहू, थानू साहू, द्रोणा साहू, संतराम निषाद, तोषु साहू, भूषण साहू, सुकालु निषाद, राजेश निर्मलकर, कार्तिक निर्मलकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। नागरिकों ने बताया कि तुमगांव में उप तहसील के साथ ही तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की मांग काफी अर्से से की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने न केवल उनकी दोनों मांगे पूरी की बल्कि यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भी सौगात दी। नागरिकों ने तुमगांव को मिली सौगातों के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया।
0000000000000000000

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button