SARAYPALI

25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी हुआ गिरफ्तार…

महासमुंद जिला सरायपाली थाना टीम की कार्यवाही

सरायपाली। सरायपाली पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25 लीटर शराब के साथ एक मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 19/12/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल HF डिलक्स क्रमांक CG 06GQ 2785 में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर परिवहन करने सरायपाली की ओर आ रहा है व बाजारपारा की ओर जाने वाला है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर सरायपाली पानी टंकी के पास पहुंचकर कुछ देर इंतजार किए थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 GQ 2785 में सवार एक व्यक्ति आता दिखा जिसके पीछे में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी रस्सी से बंधी थी जिसे घेराबंदी कर रोका गया पूछताछ करने पर अपना नाम सरधाराम ओगरे पिता गंगाराम ओगरे उम्र 26 साल साकिन भीखापाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिससे अवैध महुआ शराब रखे जाने को पुछताछ करने पर पीछे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब होना बताया जिसके कब्जे से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एवम परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GQ 2785 कीमती करीबन ₹40000 को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 513/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर आरक्षक , गुलाब साहू सरफुद्दीन अंसारी, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

                        ...... 

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button