Games

छत्तीसगढ़ चैसबॉक्सिंग टीम का शानदार प्रदर्शन ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 10 मैडल

लोरमी- 10वी राष्ट्रीय चैसबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 11 सितंबर तक रिलायंस मॉल ,शाहीबाग़ ,अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुआ । जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में कुल 10 पदक हासिल किए जिसमें 2 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया।
स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से कैडेट बालक वर्ग 35 कि. ग्राम में विद्यानन्द कश्यप ने रजत पदक ,कैडेट बालिका वर्ग 35 कि. ग्राम में आँचल यादव ने स्वर्ण पदक ,सब जूनियर बालिका वर्ग 44 कि. ग्राम में सवाना निषाद ने स्वर्ण पदक , निधि ध्रुव ने रजत पदक , यूथ बालक वर्ग 49 कि. ग्राम में करण कुमार ने रजत पदक ,यूथ बालक वर्ग 56 कि. ग्राम में ओम कुमार ने रजत पदक ,पुरूष सीनियर वर्ग 54 कि. ग्राम में शिवा सिंह ध्रुव ने रजत पदक ,
58 किग्रा. वजन में पिंटू कश्यप ने रजत पदक , 62 कि. ग्राम में टामेश कुमार ने कांस्य पदक ,66 कि. ग्राम में शिवनारायण ने रजत पदक जीता।
स्पर्धा में राष्ट्रीय रेफरी/अम्पायर का परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें इतवारी अच्छे अंको से उतीर्ण हुए ।
राष्ट्रीय चैसबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 से चयनित खिलाड़ी विश्वकप चेसबॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । स्पर्धा में टीम के प्रबंधक इतवारी थे।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर बिलासपुर सांसद एवम छत्तीसगढ़ चैस बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण साव , उपाध्यक्ष श्री विजय वर्मा , श्री विजय अग्रवाल , सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ,विशिष्ट सदस्य अभय माने, युगल राजपूत, पुन्नीलाल, पुनदास , सन्नी बंसोड़ , मनीराम , अनीश अंसारी ,देवेंद्र , श्रीमती अनिता सिंह एवम संयोगिता ने ढ़ेरो बधाईया एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

YOUTUBE
Back to top button