Uncategorized

जनपद उपाध्यक्ष के हाथों का लोक कला मंच के कार्यक्रम का शुभारंभ

खल्लारी विधानसभा के ग्राम भुरकोनी में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा ने मया के गीत लोक संगम छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का अपने हाथों शुभारंभ किये। भुरकोनी ग्राम के ह्दय स्थल गौठान के पास नवयुवक साथी एवम महिला समिति साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से गणेश जी की मूर्ति को विराजित किये है। इसी उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम मया के गीत लोक संगम खुटेरी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में विशेष रूप से भेखलाल साहू दिनेश अग्रवाल ,मनोहर साहू , कामता साहू ने संबोधित किये । इस अवसर में प्रमुख रूप से भुरकोनी के सरपंच भाई दिनेश अग्रवाल , जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर साहू , महेश्वरी ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , कमल साहू कांग्रेश नेता , संतोष तिवारी , कामता साहू पत्रकार , चमन पटेल ,पवन पटेल ,शंकर यादव , खिलावन साहू , लखन सिन्हा , पारसमणी मिश्रा ,सोमेश साहू के साथ ही गणेश उत्सव समिति के सदस्य योगेश साहू ,हेम लाल साहू , दया लाल डड़सेना , नारायण साहू , शैलेंद्र ठाकुर धुपन ठाकुर ,भूषण दीवान उपस्थित रहे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button