
जनपद उपाध्यक्ष के हाथों का लोक कला मंच के कार्यक्रम का शुभारंभ
खल्लारी विधानसभा के ग्राम भुरकोनी में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा ने मया के गीत लोक संगम छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का अपने हाथों शुभारंभ किये। भुरकोनी ग्राम के ह्दय स्थल गौठान के पास नवयुवक साथी एवम महिला समिति साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से गणेश जी की मूर्ति को विराजित किये है। इसी उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम मया के गीत लोक संगम खुटेरी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में विशेष रूप से भेखलाल साहू दिनेश अग्रवाल ,मनोहर साहू , कामता साहू ने संबोधित किये । इस अवसर में प्रमुख रूप से भुरकोनी के सरपंच भाई दिनेश अग्रवाल , जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर साहू , महेश्वरी ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , कमल साहू कांग्रेश नेता , संतोष तिवारी , कामता साहू पत्रकार , चमन पटेल ,पवन पटेल ,शंकर यादव , खिलावन साहू , लखन सिन्हा , पारसमणी मिश्रा ,सोमेश साहू के साथ ही गणेश उत्सव समिति के सदस्य योगेश साहू ,हेम लाल साहू , दया लाल डड़सेना , नारायण साहू , शैलेंद्र ठाकुर धुपन ठाकुर ,भूषण दीवान उपस्थित रहे ।





Touch Me