
अवैध शराब बेचने वाले पर थाना बागबाहरा की कार्यवाही। 50 लीटर महुआ शराब जप्त
बागबाहरा। बागबाहरा पुलिस की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 50 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। बागबाहरा थाना टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घोटियापानी का पुरण जगत अपने घर के कोठार में अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि मुखबीर सुचना के तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर घोटियापानी पहूंचा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पता पुरण जगत पिता बृजलाल जगत उम्र 34 वर्ष साकिन घोठियापानी पारा बांजीपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया संदेही के घर के कोठार का तलाशी लिया तलाशी के दौरान संदेही के कोठार में रखे एक सफेद रंग की 50 लीटर वाली जरकीन में 25 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब एवं 50 लीटर हरे रंग की प्लास्टिक जरकीन में 25 लीटर 100 एमएल हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 50 लीटर 100 एमएल हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 10040 रूपये का रखे मिला जिसे गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 137/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक विक्रांत पाण्डे्, आरक्षक महेत्तर साहू ,एकलब्य् बैस , महिला आरक्षक नोहरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
