SARAYPALI

जुए के खिलाफ सरायपाली पुलिस की कार्यवाही।

सरायपाली। जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम जंगलबेड़ा  के जंगल   मैं कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ अवैध जुआ कार्यवाही हेतु  मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते  रंगे हाथों पकड़े जाने पर एवम उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) टीकाराम पटेल पिता बुधराम पटेल उम्र 70 वर्ष साकिन जंगलबेड़ा तोरेसिहा  थाना सरायपाली (2) रंजन प्रधान पिता लेकरू प्रधान उम्र 50 वर्ष साकिन तालपदर थाना बिजेपुर जिला बरगड़ उड़ीसा (3) नवीन यादव पिता मंगलु यादव उम्र 60 वर्ष साकिन जंगलबेड़ा थाना सरायपाली (4) सनू भोई पिता बरबल भोई उम्र 40 वर्ष साकिन खिरापाली थाना जगदलपुर बरगड उड़ीसा (5) जलंधर चौधरी पिता सेतराम चौधरी उम्र 32 वर्ष साकिन जंगलबेडा थाना  सरायपाली(6) विक्रम प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 40 वर्ष साकिन बेतालभाटा थाना जगदलपुर बरगड़ उड़ीसा (7) चंद्रमणि प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 65 वर्ष साकींन   बैदपाली थाना सरायपाली का होना बताया जिनके कब्जे से नगदी रकम 80190 रूपए 52 पत्ती ताश, 03 नग मोबाइल 03 नग मोटरसाइकल मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 276/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया  संपूर्ण कार्यवाही में एसआई विनोद नेताम आर योगेन्द्र दुबे योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी चंद्रमणि यादव अनिल मांझी राहुल वर्मा मोहन साहू  व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
YOUTUBE
Back to top button