
राजस्थान में हिंदू कन्हैया लाल के निर्मम हत्या करने के विरोध में पोंडी क्षेत्र की गतिविधियां हुई बंद
पोंडी पुलिस की टीम भी हुई चौकन्ना बार बार कर रही पेट्रोलिंग
बता दें कि 28 जून की शाम राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल दर्जी का काम करता था। उसकी दुकान पर मंगलवार की शाम दो लोग कपड़े बनवाने के लिए आए और थोड़ी देर बात करने के बाद उन्होंने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद राज्य तथा देश भर में तनाव की स्थिति । जिसका असर कवर्धा क्षेत्र के पोंडी में भी दिख रहा है क्षेत्र के हिंदू संगठनों द्वारा उदयपुर हत्याकांड और आतंकवाद के विरुद्ध 2 जुलाई को क्षेत्र बंद का आवाहन पर पोंडी में भी दिखा समर्थन सुबह से दुकान बंद कर आतंकी घटनाक्रम का विरोध जताया।क्षेत्र के प्रत्येक गांव शहर में एक एक दुकान,स्कूल,होटल,सैलून,यह तक की पान के ठेले भी नही खुले है। क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है,सभी व्यापारी,कर्मचारी अपने अपने घर से बाहर नहीं निकले।इस हत्या कांड से पूरे क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का आसार दिखाई दे रहा है,लोगो के मन में फिर से ये डर पैदा हो रहा है की क्षेत्र में फिर से धर्म के नाम पर माहोल न बिगड़े।इस विषय को ध्यान में रखते हुए पोंडी पुलिस भी चौकन्ना दिखाई दे रही पुलिस टीम द्वारा लगातर क्षेत्र में घूम घूम के माहोल का जायजा लिया जा रहा है।
विचारणीय बात यह है की जो मोहोमद पैगंबर साहब का सम्मान करते है जो उनके अनुनायी है उनको केवल हत्या का रास्ता ही क्यों दिखा क्या उनको भारत के संविधान पर भरोशा नही जबकि नूपुर शर्मा के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जा चुकी थी फिर भी एक सीधे साधे गरीब टेलर की हत्या क्यों की गई?