क्राइम कंट्रोल
Trending

हत्या के आरोपी को चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सरायपाली। सरायपाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के आरोपी को चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। साथ ही इस घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 25/06/22 को प्रार्थीया  माधवी भोई पति स्वर्गीय मीनकांत भोई उम्र 41 वर्ष जाति कोलता साकिन छीबर्रा थाना सरायपाली डायल 112 के माध्यम से थाना में सुचना दी की उसकी बेटी नीतू भोई का गांव पतेरापाली के दिनेश कुमार भट्ट से पिछले 2 वर्ष से प्रेम संबंध था जो अपने साथ ले गया था कुछ दिन बाहर रहने के बाद दो-तीन दिन पहले मेरे घर आए हुए थे और रुके थे दिनांक 24/06/ 22 की रात्रि 8:00 बजे के आसपास धनेश भट शराब के नशे में घर आया और बोला कि घर में कुत्ता बंधा है उसे छोड़ देता हूं तेरी मम्मी को काटेगा कहने की बात पर मृतिका ने अपने पति को मना किया ।
जिसके कारण धनेश्वर अत्यधिक आवेश में आकर मुझे मना कर रही है कहते हुए प्रार्थीया की पुत्री को हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास छुपा कर रखे चाकू से हत्या करने की नियत से नीतू भोई के पीठ में मारकर प्राणघातक हमला किया जिससे डायल 112 व सरायपाली पुलिस द्वारा  सीएससी अस्पताल सरायपाली लाया गया जहा डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिससे मृतिका की माता की रिर्पोट पर  थाना सरायपाली में  अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 302 भादवि कायम कर घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई तथा थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा टीम लेकर आरोपी की खोजबीन हेतु रवाना हुए जहा घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया  तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम धनेश कुमार भट पिता लव कुमार भट उम्र 20 वर्ष साकिन थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा अपराध  करना पाया गया आरोपी के कब्जे से  घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर  प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल आरक्षक  कमल जांगड़े  अमित जयसवाल व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button