क्राइम कंट्रोल

आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने आज आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब के मामले में कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसारपुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब कोचियों एवं गुण्डे बदमाश प्रविृति के व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना महासमुन्द के द्वारा दिनांक 22/06/2022 को क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के दौरान रेल्वे फाटक नयापारा महासमुंद के पास तीरथ सेंद्रे उर्फ आयुष निवासी महासमुंद को 1.एक भूरा रंग के बैग के अंदर 124 पौवा देशी प्लेन शराब एवं दूसरे सफेद रंग के बैग के अंदर 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब तथा 11 इंच लंबे एक धारदार लोहे की चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुताबिक कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

         पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब कोचियों एवं गुण्डे बदमाश प्रविृति के व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर  एसडीओपी  कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना महासमुन्द के द्वारा दिनांक 22/06/2022 को क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के दौरान रेल्वे फाटक नयापारा महासमुंद के पास तीरथ सेंद्रे उर्फ आयुष निवासी महासमुंद को 1.एक भूरा रंग के बैग के अंदर 124 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं दूसरे सफेद रंग के बैग के अंदर 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब तथा 11 इंच लंबे एक धारदार लोहे की चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुताबिक कार्यवाही की गई है। 

वही एक दूसरे प्रकरण में मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते जगत पान ठेला के पास नयापारा महासमुंद के पास सुभाष नगर महासमुंद निवासी आरोपी रमेश यादव के कब्जे से एक भूरा रंग के बैग के अंदर 53 पौवा देशी प्लेन शराब पूजन करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 342 के तहत कार्रवाई की गई।
  दलदली रोड शराब भट्टी के सामने नयापारा महासमुन्द में दो व्यक्ति एवं दलदली रोड मछली मार्केट में एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकूनुमा हथियार लहराते हुये लोगो को डराते धमकाते मिलने पर घेराबंदी कर पकडे, पुछताछ करने पर अपना नाम 1 हर्ष सोनवानी पिता विक्रम सोनवानी उम्र 20 वर्ष सा0 वार्ड न0 12 लालदाढी पारा महासमुन्द , 2 राजेश सेन पिता ईश्वर सेन उम्र 21 वर्ष सा0 वार्ड न0 6 नयापारा महासमुन्द  थाना व जिला महासमुंद, 3  अरूण हियाल पिता कामू हियाल उम्र 22 साल साकिन छिपियापारा वार्ड नं 09 महासमुन्द  का होना बताया। जिनके पास से तीन अलग अलग लोहे का चाकूनुमा  हथियार जप्त कर 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरप्तार कर तीन अलग अलग अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। 
       सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद  के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह एवं स्टाफ द्वारा किया गया।
YOUTUBE
Back to top button