SARAYPALI

जुए के खिलाफ कार्यवाही : 5 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

सरायपाली। जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम भोथालडीह गली के आखिरी में बिजली पुल के नीचे लाइट मैं कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ अवैध जुआ कार्यवाही हेतु  मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते  रंगे हाथों पकड़े जाने पर एवम उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) दीप गोयल पिता शांताराम गोयल उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 बाजार पारा सरायपाली(2) मिलन कुमार देवांगन पिता दशरथ लाल देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन भंवरपुर थाना बसना (3)काशीराम देवांगन पिता भीष्म सिंह देवांगन उम्र 37 वर्ष साकिन बाजार पारा(4) मोहम्मद अफसर कादरी पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगर बसना थाना बसना (5)मोबीन रजा पिता इकबाल रजा उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगर बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़  का होना बताया जिनके कब्जे से नगदी रकम 4500 रूपए 52 पत्ती ताश,  मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 242/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया  संपूर्ण कार्यवाही में सोनचंद डहरिया डहरिया  तिलक सिंह ठाकुर प्रधान,आरक्षक ललित पटेल आरक्षक अनंत गेंड्रे सरफुद्दीन अंसारी योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े ठाकुरेश्वर  भुवार्या जगदीश मरकाम व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button