पोंड़ी :15 सालो से अवैध कब्जे से मिली ग्रामपंचायत को राहत
अवैध कब्जे को हटा कर सीसी रोड का किया जाएगा निर्माण
बोड़ला तहसील क्षेत्र के ग्रामपंचायत पोंडी की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर तहसील प्रशासन का बुलडोजर चल गया और अवैध कब्जे को हटा दिया गया। इससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है।बता दें कि ग्राम पोंडी में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश वर्मा के द्वारा पोड़ी के बिलासपुर रोड रोड के बगल वाले गली पे कब्जा कर अवैध अतिक्रमण किया गया था।
तहसील प्रशासन द्वारा दो बार नोटिस भी दी गई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।वहीं सोमवार को बोड़ला तहसीलदार ने राजस्व टीम व पोड़ी पुलिस के साथ जाकर अवैध कब्जे को हटा दिया गया। इस अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। चिन्हित किए गए जगहों पर अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तिकरण पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। करीब एक घंटे की कार्रवाई में ग्राम सभा की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।इस बाबत तहसीलदार बोड़ला ने जानकारी देते हुए बताया कि । इस मौके पर लेखपाल के साथ पोड़ी चौकी के प्रभारी मानसिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे ।
बाईट
तहसीलदार बोड़ला के द्वारा बताया गया कि यहां के आवैध कब्जे को हटा दिया गया है आगे भी जैसी ही हमारे पास जानकारी आयगी हम कब्जा हटवा देंगे।
ग्राम सरपंच प्रतिनिधि नन्द कुमार द्वारा बताया कि शासन द्वारा कब्जा को हटा दिया गया है कब्जा हटने के बाद इस मार्ग पे सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।