
SARAYPALI
बजाज एलायंस बीमा कंपनी के कार्यालय में नव वर्ष के अवसर पर हुई पूजा
सरायपाली। स्थानीय बजाज आलियांज जीवन बीमा कंपनी में नव वर्ष की शुरूआत पूजा अर्चना कर शासन द्वारा जीवन बीमा को लेकर जारी दिशा निर्देशों से पालिसी धारको को अवगत कराया गया। जीवन बीमा के महत्व एवं शासन के गाइड लाइन के अनुसार इनकम टैक्स में छूट के दायरे पर एवं बीमा क्लेम से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर पालिसी धारको को रोचक जानकारी दी गई। एआरएम संदीप सिंग सेंगर एव ंबीएसएम दिनेश गोयल ने बताया कि सरायपाली बजाज आलियांज के ब्रांच अंर्तगत क्लेम की स्थिति में बीते 16 वर्षो में शतप्रतिशत क्लेम भुगतान को लेकर चर्चा की गई। जिससे पालिसी धारको के विश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है। इस असवर पर एमडीआरटी एवं टायटेनियम क्लब मेंबर सौरभ गोयल ने कंपनी के गारंटेड पालिसियों को लेकर ग्राहको को जानकारी दी।





Touch Me