क्राइम कंट्रोल

28 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बसना।बसना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 28 लीटर महुआ शराब जो कि लगभग 140 पाउच में बंद था, उसे जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को जरिये मुखबिर सूचना पर आरोपी कुंजमन दास पिता अंजोर दास मानिकपुरी जाति पनका उम्र 52 वर्ष साकिन बरौली थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का पाउच बनाकर बिक्री हेतु रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग के बोरी में 140 नग पाऊच प्रत्येक पाऊच में करीबन 200 ml कुल 28लीटर महुआ शराब कीमती 5600 रुपया को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 138/22 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button