
15600रुपये नगद के साथ एक IPL सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे।
सरायपाली।आईपीएल लीग 2022 के प्रारंभ होने के साथ ही सट्टा क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिस पर कार्यवाही के लिए एसपी महासमुंद विवेक शुक्ला द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया विशेषकर शहर में ऐसे मामले ज्यादा सामने आते हैं जिसे लेकर श्रीमान एडिशनल एसपी श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले द्वारा शहर के प्रभारियो को पुराने सक्रिय सट्टा पट्टी लिखने वालों की खोज खबर लेने निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में सरायपाली थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिला की पदमपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे दिलीप सराफ नाम का व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट लीग के चेन्नई सुपर किंग्स एवं पंजाब किंग्स मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए पैसे का हार जीत का सट्टा लिख रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए जगह पर जाकर रेड कार्यवाही किए जहां एक व्यक्ति मोबाइल के जरिए लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप सराफ पिता रूसी सराफ उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला सरायपाली का होना बताया जिसके कब्जे से एक नग मोबाइल कीमती ₹1000 नकदी रकम ₹15600 क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा एक पर्ची जिसे समक्ष गवाह जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 139/2022 धारा4(क)जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक अनंत गेंद्रे तुंगध्वज सिंह और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।