
चोरी की 7 मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
सरायपाली। सराय पाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए 7नग मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 03/04/2022 को सूचना मिला की आरिफ ऑटो में चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख मोहसीन पिता शेख सफीक उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 6 इस्लाम मोहल्ला सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताएं वह मोटरसाइकिल 07 नग को अपने ऑटो सेंटर के सामने रखे थे जिस के संबंध में वाहन का कोई कागजात नहीं होना बताने पर अपने ऑटो सेंटर के सामने रखे एक लाल काला रंग का बिना नंबर स्टिक स्कूटी मोटरसाइकिल चेसिस नंबर MD626DG38B2631553 इंजन नंबर OG3CB2417591 कीमती 2000 रुपए एक नीला रंग का बिना नंबर टीवीएस पेप प्लस स्कूटी इंजन नंबर OG3CB2417591 कीमती ₹20000 एक सफेद रंग का बिना नंबर होंडा एक्टिवा चेचिस नंबर ME 43F504KFF287042 इंजन नंबर JE50E82286565 कीमती ₹20000 एक लाल रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर चेचिस नंबर MD 2DHDZZHCF 89256 इंजन नंबर DHG BSF 82186 कीमती ₹25000 एक काला हरा रंग का हीरो स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 A 8469 चेचिस नंबर 04 B16C24844 इंजन नंबर 04 B15M04756 कीमती ₹30000 एक लाल काला रंग का एचएफ डॉन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 G 3220 चेचिस नंबर 02 K25E 81568 कीमती ₹20000 एक हरा रंग का बिना नंबर टीवीएस एक्सएल 100 मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MD 21BD1XE1A11750 इंजन नंबर OD 1AE1281526 कीमती ₹15000 जुमला कीमती ₹150000 को बरामद कर उक्त 07 नग मोटरसाइकिल को समक्ष गवाह अन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 03/2022 धारा 41(1+4) कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ललित पटेल आरक्षक योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र जी डी कमल जांगड़े और समस्त स्टाफ का योगदान रहा