
आईपीएल मैच में लगा था ₹154900 का दांव। बागबाहरा पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
बागबाहरा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा कपिल चन्द्रा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को IPL मैच में सट्टा खेलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 03/04/2022 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि वार्ड क्र0 14 पोटरपारा के प्रकाश मानिकपुरी अपने घर के सामने वार्ड क्र0 14 पोटरपारा बागबाहरा में आईपीएल मैच CHS और PUN के मैच में रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह को लेकर वार्ड नं0 14 पोटरपारा बागबाहरा आरोपी के घर के सामने पहुंचकर रेड किया जहां पर आरोपी प्रकाश मानिकपुरी पिता श्री सांवलीदास मानिकपुरी अपने घर के सामने टी0वी0 पर देखकर एवं मोबाईल से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01.एक नग 18 इंच का आईगो कंपनी का टी0वी0 कीमती 1500 रूपये ,02. नगदी रकम 2500 रूपये , 03. एक नग सैमसंग का की पेड मोबाईल बंद हालात में कीमती 500 रूपये 04. एक नग सट्टा पट्टी जिस पर अंको के सामने कुल 1,54,900 रूपये पैसो का दांव लगा हुआ कुल जुमला कीमती 4500 रूपये को समक्ष गवाहो के मुता0 जप्ती पत्रक के जप्ता कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे ,आरक्षक एकलब्य बैस का विशेष योगदान रहा।
