नारी विविध रुपों में जीवन भर तप कर समाज परिवार देश को निखारने में सर्वस्व त्याग करती है – प्रमोद सागर
सरायपाली – महासमुन्द जिले के सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर महिलाओं के सम्मान में भाजपा मंडल केदुवां के ग्राम जम्हारी (पंचायत भवन) में भाजपा अजा मोर्चा सरायपाली अध्यक्ष भाई प्रमोद सागर जी द्वारा महिलाओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जम्हारी के आस पास ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों महिलाओं ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रमोद सागर जी ने महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी विविध रुपों में जीवन भर तप कर समाज परिवार देश को निखारने में सर्वस्व त्याग करती है. नारी एक बहन के रूप में भाई की सुख, शांति, समृद्धि व रक्षा एवं कुशलता की कामना करती है. नारी एक पत्नी के रुप में पति की दीर्घायु, उज्वल भविष्य के लिए समृद्धि और कुशलता की कामना करती है. मां के रुप में जीवन पर्यन्त अपने बच्चों की निस्वार्थ सेवा करती है. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि जिनके अद्वितीय योगदान से समाज को संस्कार, विचार और आकार प्राप्त हुए. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां और अदम्य सहस ने हर क्षण हमारे हृदयों को गौरवान्वित किया है. प्रमोद सागर जी ने आगे कहा कि हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हजारों बून्द चाहिए, समुद्र बनाने के लिए, पर एक स्त्री अकेली ही काफी है, घर को स्वर्ग बनाने के लिए. उद्बोधन पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं को भाई प्रमोद सागर जी द्वारा साड़ी एवं श्रीफल से सप्रेम भेंटकर सम्मानित किया और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. उक्त अवसर पर भाजपा मंडल केदुवां अध्यक्ष संजय डडसेना जी, महामंत्री बृजमोहन चौधरी जी, सरपंच श्रीमती लक्ष्मीवती चौहान जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल जी, टिकेश्वर पटेल जी, जनपद सदस्य कुसुम सिदार जी, तिलकराम सतपथी जी, मनीराम लोई जी, प्रकाश राणा जी, योगेन्द्र सिदार जी, बुद्धुराम यादव जी, संतकुमार सतपथी जी, प्रेमसाय डडसेना जी, सत्यप्रकाश सतपथी जी, श्रीमती वृन्दावती बरिहा जी, मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह में सम्मानित महिलाओं ने सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए भाई प्रमोद सागर जी को अशीर्वाद और बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया. रिपोर्ट जीत तिवारी महासमुन्द