Kawardha
चिल्फी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को किया गया दस्तयाब
वर्ष 2022 के आपरेशन मुस्कान के तहत चिल्पी पुलिस ने गुमशुदा बालिका को मिलाया उनके परिजनो से
::- गुम बालिका को चिल्पी पुलिस ने एक ही दिन में ढूढ कर किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जगदीश उइके के दिशा निर्देश मे सभी थाना/चौकी क्षेत्र मे आपरेशन मुस्कान के तहत गुम इंसान दस्तयाबी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे कि इसी क्रम मे प्रार्थी राजू दास माग्रे पिता स्व. शोभा दास माग्रे उम्र 36 साल साकिन चिल्पी का दिनांक 25/02/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की कुमारी रवीना माग्रे उम्र 18 साल घर से कॉलेज जा रही हु कह कर कही चली गयी है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 02/2022 कायम कर जांच पतासाजी मे लिया गया था कि आज दिनांक 16/02/22 को गुमशुदा रवीना माग्रे उम्र 18 साल साकिन चिल्पी को कवर्धा ठाकुर पारा थाना कोतवाली जिला कबीरधाम से दस्तयाब कर उसके पिता राजू माग्रे को सुपुर्द किया गया है। प्रार्थी द्वारा अपने बच्चे को वापस सुरक्षित मिलने पर थाना चिल्पी जिला कबीरधाम का आभार व्यक्त किया गया।