Kawardha

कीचड़ से होकर निकलते हैं ग्रामीण व राहगीरों को हो रही समस्या। लगातार बनी रहती है दुर्घटना की आशंका।

कवर्धा। ग्राम बधाईकुंडा में इन दिनों गांव के मार्गों से निकलना खतरे से खाली नहीं है। गांव के मार्गों पर पानी निकासी न होने से मार्गो ने तालाब का रूप ले लिया है। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है। जलभराव व कीचड़ भरे मार्ग से मजबूरन गुजरना पड़ रहा है।

गांव का मुख्य मार्ग होने की वजह से दिन भर पैदल साइकिल अथवा अन्य वाहनों से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। साइकिल व बाइक से आवागमन करने वालों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। नाली की सुविधा न होने से मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिम्मेदार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम बाधाईकुंडा से सुखाताल जाने वाली सड़क में काफी बड़ा गड्ढा बना है। मार्ग पर दोनों तरफ नाली निर्माण न होने की वजह से गांव के नलों व शौचालयों का गंदा पानी मार्ग में बन चुके गड्ढे में हमेशा भरा रहता। जिसकी वजह से हादसे का माहोल हमेशा बना रहते हैं।

बाइट

ग्रामवासियों से पूछने पर बताया गया कि बस्ती के घरों का गंदा पानी सड़क के गड्ढों में भरा रहता है। कीचड़ की दुर्गंध से जीना दूभर हो गया है। तथा जिम्मेदार लोगों के द्वार ध्यान नहीं दिया जा रहा है

सरपंच से पूछने पर बताया गया की प्रस्ताव दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला कई बार प्रस्ताव दिया जा चुका है

जनपद सदस्य संतोष वर्मा से पूछने पर बताया गया की मेरे पास कोई पावर नही है मैं क्या कर सकता हु

YOUTUBE
Back to top button