JaspurUncategorized

धान खरीदी केंद्रों में तहसीलदारों की उपस्थिति में काटा जाएगा किसानों का टोकन

पत्थलगांव । अनुविभागीय धन उपार्जन 21-22 के तहत अनु विभाग पत्थलगांव अंतर्गत संचालित धान विक्रय केंद्रों में अवैध धन विक्रय के रोकथाम के लिए कृषको का स्वयं की उपस्थिति में धान विक्रय कूपन काटने/कटवाने तथा निरीक्षण हेतु तहसीलदार श्री रामराज सिंह को घरजियाबथान एवं पत्थलगांव धान खरीदी केंद्र में स्वयं उपस्थिति में किसानों का धान विक्रय कूपन काटने/ कटवाने एवं निरीक्षण का कार्य दिया गया है । वही नायाब तहसीलदार बागबहार श्री उदयराज सिंह को बागबहार जामझोर, कोतबा काडरों, वही नायाब तहसीलदार पत्थलगांव कुमारी जानकी काठले को तमता, किलकिला, केराकछार,तथा नायाब तहसीलदार पत्थलगांव श्रीमती प्रीति शर्मा को लुडेग धान खरीदी केंद्र में स्वयं उपस्थिति में कृषकों का धान विक्रय कूपन काटने/कटवाने में निरीक्षण का कार्य दिया गया है । एसडीएम ने श्री राम सिला लाल ने जारी आदेश में बताया कि कई जगह रात्रि निरीक्षण के दौरान धान खरीदी में लापरवाही को देखते हुए सभी धान खरीदी केंद्र में कार्य करने का आदेशित किया गया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button