
धान खरीदी केंद्रों में तहसीलदारों की उपस्थिति में काटा जाएगा किसानों का टोकन
पत्थलगांव । अनुविभागीय धन उपार्जन 21-22 के तहत अनु विभाग पत्थलगांव अंतर्गत संचालित धान विक्रय केंद्रों में अवैध धन विक्रय के रोकथाम के लिए कृषको का स्वयं की उपस्थिति में धान विक्रय कूपन काटने/कटवाने तथा निरीक्षण हेतु तहसीलदार श्री रामराज सिंह को घरजियाबथान एवं पत्थलगांव धान खरीदी केंद्र में स्वयं उपस्थिति में किसानों का धान विक्रय कूपन काटने/ कटवाने एवं निरीक्षण का कार्य दिया गया है । वही नायाब तहसीलदार बागबहार श्री उदयराज सिंह को बागबहार जामझोर, कोतबा काडरों, वही नायाब तहसीलदार पत्थलगांव कुमारी जानकी काठले को तमता, किलकिला, केराकछार,तथा नायाब तहसीलदार पत्थलगांव श्रीमती प्रीति शर्मा को लुडेग धान खरीदी केंद्र में स्वयं उपस्थिति में कृषकों का धान विक्रय कूपन काटने/कटवाने में निरीक्षण का कार्य दिया गया है । एसडीएम ने श्री राम सिला लाल ने जारी आदेश में बताया कि कई जगह रात्रि निरीक्षण के दौरान धान खरीदी में लापरवाही को देखते हुए सभी धान खरीदी केंद्र में कार्य करने का आदेशित किया गया है।





Touch Me