कोरबा

तालुका विधिक सेवा समिति का प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास में हुआ शिविर आयोजित

कटघोरा:आज तालुका विधिक सेवा समिति का जनजागरूकता अभियान शिविर कटघोरा के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास में आयोजित हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश लीलाधर साय यादव द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा एवम माननीय न्यायाधीश अशोक कुमार लाल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा उपस्थित रहे।उक्त शिविर आयोजन 35 बच्चों ने हिस्सा लिया।शिविर से आमजन सहित स्कूली छात्र छात्राओं को कानून की जानकारी व संविधान की जानकारी प्राप्त हो रही है।

न्यायालय समयावधि पश्चात कटघोरा के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा शिविर आयोजित किया गया,जिसमे मंचासीन माननीय मुख्यातिथियो द्वारा बच्चो को बताया गया कि सोते हुए सपने साकार नही होते,बल्कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत,लगन, ईमानदारी बरतनी चाहिए,तभी सपने साकार हो सकते हैं।विद्यार्थियों के पंच लक्षणों की जानकारी दिए व जो व्यवहार खुद को पसंद ना हो वह दूसरे के साथ कभी नही करना चाहिए,नही तो वही आगे चलकर अपराध बन जाता है।आगे बच्चो को प्रथम सूचना रिपोर्ट की जानकारी के साथ निःशुल्क विधिक सहायता के पात्रता के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने की जानकारी दी गई

उक्त शिविर में बच्चो को यातायात संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए माननीय न्यायाधीश द्वारा बच्चो को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिए,एवम 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए बीमा व लायसेंस आदि होना अनिवार्य है जिसको सभी बच्चो ने बड़े ध्यान से सुना और नियमो का पालन करने की बात कही।उक्त कार्यक्रम में पी.एल.वी. सूर्यकांत तिवारी,रविशंकर सोनी प्रबंध कार्यालय कटघोरा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button