कोरबा

कटघोरा: तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में शिविर आजोजित,छात्राओं की दी गई विधिक की जानकारी।

कटघोरा:आज कटघोरा तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा कटघोरा के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री- साक्षी दीक्षित व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा व छात्रावास अधिक्षिका श्रीमति गायत्री खांडे उपस्थित रही।

कटघोरा तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान जनजागरूकता जैसे विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमे स्कूली बच्चो सहित ग्रामीणों को कानून की जानकारी के साथ विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है।इसी कड़ी में दिनांक 24 नवम्बर को विधिक सेवा समिति द्वारा कटघोरा कस्तूरबा गांधी छात्रावास में विशेष शिविर आजोजित किया गया।न्यायालय समयावधि पश्चात कार्यक्रम में शिरकत कर रहे न्यायाधीश सुश्री साक्षी दीक्षित द्वारा बालिकाओं को विधिक जानकारी प्रदान की गई जिसमे गुड टच,बेड टच,साइबर क्राइम व यातायात सम्बंधी जानकारी के साथ बालिकाओं को समझाइश दी गई कि माता पिता के डॉट से व्यथित होकर अचानक घर से भागना नही चाहिए और सभी तरह के घटनाओ की जानकारी से माता पिता को जरूर दे।शिविर में विवाह की जानकारी भी प्रदान की गई जिसमें बताया कि वधू 18 वर्ष से ऊपर व वर 21 वर्ष से ऊपर का होना चाहिए कम उम्र में किया जा रहा विवाह कानून अपराध की श्रेणी में आता है साथ ही आगे संविधान की जानकारी भी दी गई।उक्त कार्यक्रम में सूर्यकांत तिवारी, पी. एल. वी. रविशंकर सागर प्रबंध कार्यालय कटघोरा व पी. एल. वी. विजय लक्ष्मी सोनी की उपस्थिति सराहनीय रही।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button