SARAYPALI

मितानिन सम्मान समारोह नगर पालिका सरायपाली में हुआ आयोजित।

सरायपाली।

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद सरायपाली के सभाकक्ष में मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां मितानिन बहनों को साड़ी और श्रीफल देकर पार्षदों और एल्डरमैन द्वारा सम्मानित किया गया, नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने मितानिन सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा की मितानिन बहनों का काम सेवा का कार्य है जहां करोना काल के दौरान लोग घर में सुरक्षित थे वही मितानिन बहने करोना काल में बाहरी राज्य से आने वाली लोगों की पहचान कर उन्हें कोरनटाइन करवाने में प्रशासन का सहयोग कर रही थी तथा करोना मरीजों को कोरोनटाइन के दौरान दवाइयां उपलब्ध कराने का काम भी मितानिन में बहनों ने किया साथ ही साथ वृहद कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भी मितानिन बहनों को जाता है क्योंकि इनके द्वारा लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया और वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया गया मितानिन बहने स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां और दवाइयां वार्ड के लोगों तक पहुंचाने में शासन की अहम कड़ी है शासन को मितानिन बहनों का मानदेय बढ़ाना चाहिए सभापति हरदीप सिंह रैना ने मितानिन बहनों को रायपुर प्रवास के कारण अनुपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल की ओर से भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में एल्डरमैन दीपक शर्मा सरोजिनी पाणिग्रही बबलू चौहान पार्षद हेमवती यादव तथा नेता प्रतिपक्ष स्वर्ण सिंह सलूजा तथा वरिष्ठ काँग्रेस नेता विकास सिंह द्वारा भी मितानिन बहनों का सम्मान किया गया !
मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती माधुरी पंडा ने मितानिन बहनों का सम्मान नगर पालिका सभा कक्ष में किए जाने को लेकर नगर पालिका में उपस्थित पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मितानिन बहनों का सम्मान किए जाने से कम मानदेय में सेवा कर रही मितानिन बहनों को प्रोत्साहन मिलता है और यह प्रोत्साहन उन्हें आगे भी इसी सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है श्रीमती पंडा ने कहा की उम्मीद है आने वाले सालों में यह सम्मान समारोह इसी तरह आयोजित होता रहेगा और मितानिन बहनों को इससे प्रेरणा मिलती रहेगी कार्यक्रम में पालन कौर सरोज सोना पार्वती ध्रुव प्रमिला विशाल उर्मिला चौहान हनसा उपाध्याय रेखा उईके कलावती सिदार वंदना प्रधान निशा पाणिग्रही नजमा बेगम सईदा बेगम राधा भैना प्रतीक्षा कर्ष नोनी बाई साहू सुशीला यादव सुरेन्द्री चौहान सुरजीत कौर डोलबाई साहू अहिल्या रौतिया वाजिदा बेगम मितानिन बहने उपस्थित रहीं

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button