कोरबा

प्रेसऔर पुलिस के संयुक्त आयोजन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर सपन्न


(भाजपा मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि भी हुए शामिल)

कोरबा प्रेस क्लब तथा पुलिस बांकीमोंगरा के द्वारा बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान आयोजन के मुख्य आयोजक प्रेस क्लब बांकीमोंगरा व बांकीमोंगरा पुलिस रही ।

यहनरक्तदान शिविर का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर आयोजन में करीब 26 लोगों के साथ भाजपा बाँकी मोंगरा मंडल के अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा और कटघोरा विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह उर्फ मल्लू सिंह ने भी रक्तदान किया, कुल 28 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले दिलीप चंद्रा जी रहे वहीं ये इस शिविर से पूर्व अपने जीवन काल में 49 बार रक्तदान कर चुके थे और आज के रक्तदान को मिलाकर 50 वी बार पूर्ण कर ली, जिसमें बांकीमोंगरा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह सहित थाना स्टाफ व बांकीमोंगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण सांडे व प्रेस क्लब के सदस्य एवं आम नागरिक युवक भी शामिल हुए । रक्तदान शिविर आयोजन कार्यक्रम के दौरान बांकीमोंगरा के थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने मिडिया को बताया की कम से कम हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए वही इस शिविर में ब्लड बैंक आॅफीसर डां. जयपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान कई तरह से फायदेमंद होता है कुछ छोटी परेशानीयाँ जैसे कमर दर्द, शरीर में थकान रहना दूर हो जाता है और नयी रक्त कणिकाओं का निर्माण और तेज हो जाता है साथ ही साथ एक रक्तदाता अपने दिए हुए रक्त से एक नही तीन जिंदगीया बचाता है।

जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एक मात्र उपाय है रक्तदान । शिविर
के दौरान डाक्टर जयपाल सिंह जी ने पत्रकार और पुलिस तथा आम
नागरिको का धन्यवाद व्यक्त किया ।

YOUTUBE
Back to top button