कोरबा

थाना बांगो द्वारा ग्राम कोडियाघाट में चलित थाने का किया आयोजन

हाथी विचरण क्षेत्र होने से ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील।

कोरबा/बांगो: जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम कोडियाघाट में चलित थाना का आयोजन किया गया ।मौके पर ग्राम के सरपंच श्रीमती जमुनादेवी कँवर ,उपसरपंच श्रीमती अहिल्या देवी कँवर और ग्राम के महिलाएं एवम पुरुष अत्याधिक संख्या में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने हाथी विचरण क्षेत्र होने से ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने , शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में ,वाहन के नंबर प्लेट में अनिवार्य रूप से नंबर लिखाने ,वाहनों का बीमा कराने , नाबालिकों को वाहन नही चलाने देने , बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वालों से सावधान और सतर्क रहने ,जादू और टोना में विश्वाश नही करने , महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में , विभिन प्रकार के साइबर अपराध के संबंध में भी समझाईश दी गई ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button