
ब्लाक स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित,267 प्रतिभागी हुए शामिल।
कटघोरा:आज ब्लाक स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शासकीय हाई स्कूल लखनपुर ग्राउंड में आयोजित हुई जिसमें 267 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमे शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय जटगा , तुमान, बिंझरा, पसान लखनपुर , जूराली , सिंघिया व मोरगा के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

आज 27 दिसम्बर को विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी के कुशल मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शासकीय हाई स्कूल लखनपुर संयोजक प्राचार्य नायक सरपंच शाला विकास समिति अध्यक्ष राजेश यादव एवम् शिक्षक कंवर के नेतृत्व में बालक/बालिका 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष एथलेटिक्स खेल प्रतिस्पर्धा ब्लॉक स्तरीय संपन्न हुआ।
उक्त आयोजन लखनपुर ग्राम पंचायत सरपंच महोदय,लखनपुर शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेश यादव विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी एम जे आलम , विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी गौरीशंकर जायसवाल मोरगा खांडे बिंझरा, मिंज तुमान , आलम जटगा ,शिक्षिका प्रभा , शिक्षिका मिंज,शिक्षिका तिर्की , शिक्षिका साहू लखनपुर ,शिक्षक कंवर, शिक्षक वर्मा शासकीय हाई स्कूल लखनपुर पोड़ी उपरोड़ा विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत मे जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।