
सब इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव बने इंस्पेक्टर, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने किया पदोन्नत
कोरबा:पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने सब इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है।इस दौरान एएसपी अभिषेक वर्मा कोरबा कोतवाली सीएसपी योगेश साहू व अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में स्टार लगाकर नवीन जिम्मेदारी की बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के साथ नगर में कानूनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में लगे हैं साथ ही विभाग में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अपराध पर अंकुश लगाने दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है।समय समय पर थाना चौकियों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने का प्रयास भी कर रहे हैं।इनके द्वारा जिले की कमान संभालते ही पुलिसिया व्यवस्था मजबूत होने के साथ लगातार अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने प्रयासरत है।नगर में एसपी भोजराज पटेल की कार्यशैली काफी पसंद की जा रही है।





Touch Me