कोरबा

कटघोरा:पुलिस ने टैक्सी स्टैंड में जुआ खेल रहे जुआड़ियों को धरा, जुआ एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

कटघोरा:पुलिस की सक्रियता ने कटघोरा हाई स्कूल के पास टैक्सी स्टैंड में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को धर दबोचा,जिन पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशानुसार जुआ,सट्टा, अवैध शराब पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी है।इसी कड़ी में कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन की सक्रियता से सार्वजनिक स्थान पर दिनदहाड़े जुआ खेलते 5 जुआड़ियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

कटघोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास मैदान कटघोरा में कुछ लोग तास पत्ती से रकम का दांव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।जिस पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करा कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृव में अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर संदीप पांडेय,आर शिवशंकर परिहार, आर चंद्रशेखर पांडेय सहित टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई।पुलिस को आता देख कुछ जुआड़ी मौके से फरार हो गए जिसमे 5 जुआड़ी मुकेश टंडन तहसील भाठा, सौरभ राठौर मोहलाइन भाठा,सुखदेव मरार कासनिया,मोहम्मद सज्जाद पुरानी बस्ती व राजू सिह मुड़ा भाठा को धर दबोचा गया।उनके कब्जे से जुमला नगद रकम 2300/- रु 52 पत्ती तास व एक बोरा फट्टी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्यवाही की गई है।

कटघोरा पुलिस लगातार अवैध कार्यो की रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है।कई मामलों पर कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है।थाना प्रभारी ने बताया कि नगर की सुरक्षा हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है साथ ही रात्रिकालीन गस्त भी समयानुसार किया जा रहा है।किसी भी परिस्थिति में वाक्या संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें,नियमानुसार उन पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button