कोरबा

कोरबा:कुसमुण्डा पुलिस द्वारा दर – दर भटक रही वृद्धा को जरुरत का सामान देते हुए सकुशल पहुंचाया वृद्धाश्रम ….

कोरबा/कुसमुंडा:-आज के आडंबर से भरे भागती दौड़ती जीवनशैली में लोग अक्सर असहायों – जरूरतमंदों को देख अपना मुंह मोड़ लेते है, परन्तु जिन्होंने देश सेवा करने की कसमें खायी है वे अपने कर्तव्य से कभी विमुख नही होते, दिन हो चाहे रात 24 घण्टे बिना थके समाज के हर वर्ग की समस्या को हल करने तत्पर रहतें हैं। हम बात कर रहें है कोरबा जिले की बेहतरीन पुलिसिंग की, जब से श्री भोजराम पटेल ने कोरबा पुलिस अधीक्षक का दायित्व सम्हाला है जिले की पुलिसिंग में अपने कार्य को लेकर एक अलग सा सेवाभाव, उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है, जिससे न सिर्फ अपराधों पर अंकुश लगाने सफलता मिल रही है बल्कि समाजिक कार्यो में भी जिला पुलिस बढ़ चढ़कर अपना दायित्व निभा रही है।

इसी कड़ी में जिले के कुसमुण्डा पुलिस के द्वारा एक वृद्ध महिला लक्ष्मीबाई सतनामी निवासी सांकरा जिला धमतरी की अपने घर परिवार नही होने से दर-दर भटक रही थी, जिसकी सूचना कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर को मिली, जिन्होंने त्वरित संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन पर तत्काल वृद्ध बिछड़ी महिला के लिये आवश्यक कपड़े एवं अन्य सामग्री के साथ उन्हे सर्वमंगला स्थित वृद्धाश्रम पहुंचाया गया।

आपको बता दें बीते दिनो भी दक्षिण भारत से भटक कर आयी महिला को कुसमुण्डा पुलिस ने रात्रि में सकुशल कोरबा और अगले दिन बिलासपुर पंहुचाया था।

कुसमुण्डा पुलिस अपने थाना क्षेत्र में अपराध व कानून व्यवस्था का कार्य करते हुये अपना सामाजिक सारोकार का दायित्व भी बखूबी निभाते हुए लोगो से भी अपील भी कर रही है कि बिछड़े हुये महिलाओं, बच्चो, वृद्धो व व्यक्तियों के साथ संवेदना रखते हुये उन्हें उनके उचित गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button