कोरबा

कटघोरा:नेशनल लोक अदालत न्यायालय के द्वारा कुल 183 प्रकरणों का हुआ निराकरण।109 महामारी का केश शासन द्वारा लिया गया वापिस ।

कटघोरा:व्यवहार न्यायालय कटघोरा परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन रखा गया जो कि सुबह 10.40 से अनवरत समय तक खण्ड पीठो के द्वारा अपने अपने कोर्ट रूम में जनता के बीच बैठकर आपसी सहमति के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया गया।माननीय अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन किया गया एवं माननीय अध्यक्ष महोदय श्री लीलाधर साय यादव द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा श्री अशोक कुमार लाल द्वारा समस्त खण्ड पीठो का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान न्यायालय परिसर में भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।प्रकरणों को लेकर बैंक अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।नेशनल लोक अदालत में कोविड-19 का पूरी तरह पालन करते हुए शांति पूर्वक आयोजन किया गया जो कि सफल रहा।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के द्वारा कुल 183 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 183 प्रकरणों में से 109 महामारी के केश शासन द्वारा वापिस लिए गए।नेशनल लोक अदालत में पी. एल वी. श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी,रवि शंकर (प्रबंध कार्यालय कटघोरा),प्रद्युम यादव व रवि शंकर सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button