कोरबा

लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने किया पाठ्य पुस्तक सामग्रियों का वितरण

कटघोरा:विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से संबद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा आज द्वितीय चरण में शाशकीय प्राथमिक शाला छिर्रा के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामाग्रियों का वितरण किया गया।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव ला घनश्याम शर्मा ने बताया कि क्लब के द्वारा आज द्वितीय चरण में कटघोरा के वार्ड नं 1 स्तिथ प्राथमिक शाला छिर्रा में अध्ययनरत गरीब छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने के लिए स्कूल सामग्री जैसे कॉपी,पेन,कलर बुक,कलर पेंसिल,व कम्पास सम्बन्धी चीजो को प्रदान किया गया जिससे कि बच्चो को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया ने बताया कि बच्चो को यह सब इसलिए प्रदान किया जा रहा है कि आज देश का भविष्य इन बच्चो के कंधों पर ही है इसलिए बच्चो का पढ़ना लिखना जरूरी है इनके पढ़ने लिखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आने पाए जिसके लिए क्लब की ओर से यह कार्य किया गया* स्कूल सामग्री के मिलने से सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, बच्चों की खुशी देख क्लब के सभी सदस्य भी भावुक हो गए स्कूल प्रबंधन ने लायंस क्लब कटघोरा-छुरी द्वारा किए गए पुनीत पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा बच्चों को स्कूल सामाग्री प्रदान कर बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया है जो कि सदैव अविस्मरणीय रहेगी इस तरह के कार्यक्रम के बारे में सोच पैदा करना और उसका क्रियान्वयन ही अपने आप में एक महान कार्य है और हम शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन होता है इस सुंदर व उपयोगी भेंट को प्राप्त कर सभी बच्चों ने हर्षित मन से ताली बजाते हुए और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और भूरि-भूरि प्रशंसा की गई.

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्या श्री मति शकुंतला निराला,शोभना जार्ज,माया हाकरे,अंजू तंवर,विमल नारायण चक्रधारी,अहिल्या बघेल,विशम्भर लाल गोमती,के सांथ जोन चेयरपर्सन ला दीपक गर्ग,क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, सचिव ला घनश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम ला अजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष द्वितीय ला राकेश पाण्डेय ,ला रॉकेश गोयल,ला विकास अग्रवाल,ला सुनील मित्तल,ला प्रकाश अग्रवाल,ला दीपक बंसल,ला इखलाक शेख,ला राजुदास दीवान,ला रॉकेश शर्मा,*सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button