कोरबा

कोरबा पुलिस विभाग में फिर देखने को मिली एक बड़ी सर्जरी। 5 थाना प्रभारी, 2 एसआई सहित 20 पुलिस कर्मियों का फेरबदल।

कोरबा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने एक बार फिर बड़ी सर्जरी की है।5 थाना प्रभारियों सहित 2 एसआई व 20 पुलिस कर्मियों कामे फेरबदल किया है।जिसमे थाना कटघोरा लखनलाल, थाना दीपका अविनाश सिंह,सनत सोनवानी रकचित केंद्र कोरबा,थाना प्रभारी यातायात हरीश टांडेकर व थाना कुसमुंडा लीलाधर राठौर सहित एसआई प्रेमनाथ बघेल थाना दर्री व एसआई पूरन सिंह बघेल थाना श्यांग भेजे गए।इसी क्रम में 13 पुलिस कर्मियों को भी इधर से उधर किया गया।

देखे पूरी लिस्ट….

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button