
कोरबा
कोरबा पुलिस विभाग में फिर देखने को मिली एक बड़ी सर्जरी। 5 थाना प्रभारी, 2 एसआई सहित 20 पुलिस कर्मियों का फेरबदल।
कोरबा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने एक बार फिर बड़ी सर्जरी की है।5 थाना प्रभारियों सहित 2 एसआई व 20 पुलिस कर्मियों कामे फेरबदल किया है।जिसमे थाना कटघोरा लखनलाल, थाना दीपका अविनाश सिंह,सनत सोनवानी रकचित केंद्र कोरबा,थाना प्रभारी यातायात हरीश टांडेकर व थाना कुसमुंडा लीलाधर राठौर सहित एसआई प्रेमनाथ बघेल थाना दर्री व एसआई पूरन सिंह बघेल थाना श्यांग भेजे गए।इसी क्रम में 13 पुलिस कर्मियों को भी इधर से उधर किया गया।