C.G.कोरबा

कोरबा:भौतिक शास्त्र के व्याख्याता बी. एस. खरसन गुरूजी का आज 71 वर्ष के उम्र में दुखद निधन।

कोरबा:- ज्योति उ.मा.वि. मिशन रोड कोरबा के भौतिक शास्त्र के व्याख्याता बी. एस. खरसन गुरूजी का आज 71 वर्ष के उम्र में दुखद निधन हो गया। उनके निधन के समाचार मिलने पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए एवं परिवाजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बी. एस. खरसन लम्बे समय तक कोरबा में अध्यापन कार्य किया है। वे सरल व मृदुभाषी थे उनके अध्यापन कार्य को लम्बे समय तक याद किया जावेगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button