जमदरहा संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों में किया जा रहा ग्रीष्मकालीन आमाराइट प्रायोजना सफल संचालन
बसना। बसना विकासखंड के जमदरहा संकुल अंतर्गत स्कूलों में ग्रीष्मकालीन आमाराइट प्रायोजना का सफल संचालन किया जा रहा है। संकुल केंद्र जमदरहा के संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे के बताया कि कोरोना काल के कारण सभी स्कूल बंद है। फिर भी शासन द्वारा कई शिक्षा पर नव पहल किये जा रहे है।पढ़ाई तुंहर द्वार के बाद वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्रीष्मकालीन आमराइट प्रायोजना लाया गया है।
इसके द्वारा बच्चों को शैक्षणिक कार्यों से जोड़ना, खेल खेल में बच्चों द्वारा मनोरंजक माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रहना है। कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अलग अलग प्रायोजना दिया गया। इसके आधार पर बच्चों का स्तर निर्धारण होगा। जब स्कूल खुलने पर बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। अर्थात ग्रेड निर्धारण किया जाएगा।इस पहल को विकासखंड बसना के सभी संकुल केंद्रों में यह शैक्षणिक गतिविधि प्रारंभ है ।इसमें से संकुल केंद्र जमदरहा के संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे द्वारा आमाराइट प्रायोजना को सफल संचालन कर रहे है।
नव पहल की शुरुआत डिजेन्द्र कुर्रे,गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, संतलाल चौहान, डमरूधर बंछोर, जग्गनाथ प्रसाद राणा, सुखीराम बसन्त, ज्वाला प्रसाद नर्मदा, डोसराम बसन्त,जगदीश मांझी, विजय चतुर्वेदी, शंकर सिदार के द्वारा किया गया। इसके अलावा अन्य शिक्षको ने भी यह प्रायजोना पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक ने संकुल केंद्र जमदरहा के शिक्षको के योगदान की सराहना की