Uncategorized

बिजली बिल वृद्धि को लेकर कलेक्टर घेराव करेंगे छ ग किसान यूनियन जिलाध्यक्ष घनाराम साहू

बिजली बिल वृद्धि को लेकर कलेक्टर घेराव करेंगे छ ग किसान यूनियन जिलाध्यक्ष घनाराम साहू

मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम भी करेगा
छ ग किसान यूनियन ।

धमतरी । छत्तीसगढ़ किसान यूनियन की बैठक दिनांक 20 – सितंबर दिन शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी के सामने नेहरू गार्डन में बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी किसानों ने सामूहिक रूप से बेतहाशा बिजली बिल में जो बढ़ोतरी हुआ है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ और बढ़ती महंगाई में खाद दवाई सिलेंडर के दामों में काफी वृद्धि हुई है और अचानक बिजली बिल 3 गुना से चार गुना बढ़कर आया हुआ है ।

जिससे आम लोग का कमर टूटने लगा है और घर परिवार की बजट बिगड़ने लगा है लोगों की आय से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है।

संगठन ने किसान मजदूर को बिजली बिल नहीं पटाने का निर्णय लिया है आगामी 3 अक्टूबर को बेतहाशा बिजली बिल को लेकर छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट घेराव करने का निर्णय लिया है और आगामी समय में बिजली बिल पूर्व के भांति सुधार नहीं आएगा तो सिहावा चौक में भी चक्का जाम किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किसान यूनियन घनाराम साहू महावीर साहू महासचिव, सुदर्शन ठाकुर कोषाध्यक्ष, राम निहोरा निषाद उपाध्यक्ष, मोतीलाल यदु महिपाल साहू,दीनदयाल साहू, राम निहोरा निषाद, रघुनाथ साहू, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, पूरन साहू, प्रेमलाल, ओम प्रकाश साहू, मेहतर राम बया, कुशल साहू। उपस्थिति थे

YOUTUBE
Back to top button