C.G.

मंत्री मंडल गठन के बाद बज सकता है नाराजगी का बिगुल….

विक्रांत शर्मा , पत्रकार

धमतरी । भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय की सरकार जब से बना है तब से कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है और इसका फायदा उठाने में कांग्रेस भी पीछे नहीं है ।मुद्दा मिलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी आंदोलित हो जाते है या तो फिर मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार की नाकामी गिनाने लग जाते है।

पूर्व मंत्री सीनियर विधायकों को अगर मंत्री मंडल में नहीं मिला स्थान तो बज सकता है बगावती बिगुल

विष्णु देव साय के कैबिनेट में शुरू से ही एकात नेता को छोड़ सारे मंत्री नए है जिन्हें पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला जिससे पूर्व मंत्री भी आस लगाए बैठे थे कि हमें मंत्री मंडल में मौका जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इधर नए लोगों को केबिनेट में स्थान दिया गया जिसके कारण प्रशासनिक दबाव जैसे होना चाहिए छत्तीसगढ़ में वैसा नहीं हो पा रहा

एक पूर्व मंत्री के बार बार पार्टी के प्रति कड़ा तेवर
एक पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक तो अपनी नाराजगी कई बार पार्टी कार्यक्रम या विधानसभा में अपनी ही पार्टी के मंत्रियों को सदन में घेरते रहते है ताकि वो अपनी पहचान से लोगों के बीच बने रहे हालांकि ये विधायक मंत्री पद के काबिल और अनुभवी नेता है जिनके बनने से प्रशासनिक दबाव बना रहेगा ।

YOUTUBE
Back to top button