Uncategorized

डेयरी स्थानांतरण पर मुस्लिम समाज ने महापौर रामू रोहरा का किया आभार

विक्रांत शर्मा , पत्रकार

धमतरी। लालबगीचा वार्ड स्थित जैनब पैलेस के पास वर्षों से संचालित डेयरी को नगर निगम द्वारा अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के निर्णय ने क्षेत्रवासियों, खासतौर पर मुस्लिम समाज को राहत दी है। इस पर आज मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर रामू रोहरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।

कुछ दिनों पूर्व स्थानीय नागरिकों की सुविधा, स्वच्छता और स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए महापौर रामू रोहरा के निर्देश पर उक्त डेयरी को स्थानांतरित किया गया था। इस निर्णय से आसपास के रहवासियों को दुर्गंध और गंदगी से मुक्ति मिली, साथ ही क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ।

मौके पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि महापौर की दूरदर्शी सोच और त्वरित निर्णय क्षमता के कारण शहर में स्वच्छता और विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहरहित के हर कदम में मुस्लिम समाज महापौर के साथ मिलकर सहयोग करता रहेगा।

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में शेख मोबिन, नवाब अली, शेख आज़म, फहीम, पत्रकार इमरान मेमन, इक़बाल बुरहान, इक़बाल बशीर अहमद खोखर, राजू कुरैशी, नवसाद खान, निसार खान और हनीफ कुरैशी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

विज्ञापन

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button