Accident

एनएच-53 पर दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत


महासमुंद, 2 मई 2025 — महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-53 पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेमरा गांव के पास हुआ, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी।

स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से मेमरा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मुकेश नायक (उम्र 23 वर्ष, निवासी लाखागढ़) और अमित सोनवानी (उम्र 25 वर्ष, निवासी डोंगरीपाली) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों का पंचनामा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी संकेत के सड़क किनारे खड़ी थी, जिससे यह हादसा हुआ।

यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े वाहनों के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


YOUTUBE
Back to top button