Uncategorized

लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

*एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा की बडी कार्यवाही।*⚜️

*⚜️ *आरोपीयों के कब्जे से 40.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8,00,000 रूपये एवं एक वाहन कीमती 400000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये तथा नगदी रकम 1000 रूपये कुल कीमती 12,06,000 रूपये (बारह लाख छः हजार रूपये) की गांजा जप्त।*⚜️

बसना। थाना बसना क्षेत्र में दिनांक 18.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप कार में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते राजस्थान ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बसना की तरफ से एक सफेद के टाटा टियागो वाहन कार क्रमांक CG 15 DH 4324 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो पलसापली नाके में Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा एवं बसना पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।* *वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) रामकिशन बिश्नोई पिता हेतराम बिश्नोई उम्र साल 21 साल निवासी पडियाल थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान (02) मनीष देवाशी पिता हरीराम देवाशी उम्र 19 साल निवासी मोटाई थाना चाखू जिला फलौदी राजस्थान का निवासी होना बताये। Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे तौल करने पर 40.4 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर 40.4 किलो ग्राम गांजा कीमती 8,00,000 रूपये एवं टाटा टियागो वाहन कीमती 400000 रूपये व 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1000 रूपये कुल जुमला कीमती 12,06,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।* *यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

वीडियो देखिए……

YOUTUBE
Back to top button