Uncategorized

महासमुन्द क्षेत्र में सट्टा लिखते व खिलाते 01 आरोपी गिरफ्तार।

⚜️ आरोपी के कब्जे से 09 नग सट्टा पट्टी, नगदी रकम 4440 रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 25000 रूपये कुल कीमती 29000 रूपये जप्त।

    सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलने वालो पर नजर रखी जा रही थी कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू चौंक गार्डन के सामने महासमुंद में अंको से सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को  सट्टा लिखते रंगे हाथ पकडा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना  नाम (01) वंश शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड न0 16 सितला पारा टामकी तालाब के पास महासमुंद का रहने वाला बताया। जिसे टीम के द्वारा सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पुछताछ करने पर  रूपये पैसों का दांव लगाकर अंको का सट्टा पट्टी लिखना एवं अपने दोनों मोबाईल फोन में सट्टा पट्टी की फोटो खींचकर रखना स्वीकार किया।*

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाईल कीमती 15000रू, एक मोबाईल कीमती 10000रू, 09 नग सट्टा पट्टी जिसमें रूपये पैसो का दांव लगा हुआ, एक पेन, नगदी रकम 4440 रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

    *यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।*
YOUTUBE
Back to top button