Uncategorized

डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

महासमुंद :गोपाल लहरिया

महासमुन्द। महासमुंद जिला में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के 134 वां जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य जिला स्तरीय शोभा यात्रा का सफल आयोजन भीम भीम आर्मी भारत एकता मिशन महासमुंद के बैनर तले एवं भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में दिनांक 19.04.2025 दिन शनिवार को बड़ी धूमधाम एवं उत्साह से निकाला गया l
यह रैली बौद्ध विहार महासमुंद से बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर,श्रीफल तोड़कर,संविधान का वाचन कर,जय भीम,जय संविधान,नमो बुद्धाय,जय मंडल के नारों के साथ बौद्ध बिहार महासमुंद से शोभा यात्रा DJ बाजे,अखाड़ा पंथी नृत्य के साथ प्रारंभ हो कर पूरा नगर भ्रमण करते हुए बरौंडा बाजार चौक तक निकाला गया एवं वापसी अम्बेडकर चौक होते हुए शोभा यात्रा का समापन ढिढी नगर सतनाम भवन में किया गया l
इस शोभा यात्रा में नगर भ्रमण के दौरान बिच-बीच में संविधान,अपने मूल-भूत अधिकारों एवं शिक्षा के बारे में बताया गया l
इस शोभा यात्रा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य एवं सतनामी समाज के बहुत अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष माननीय राजकुमार जांगड़े थे।
इस आयोजन पर मुख्य अतिथि राजकुमार जांगड़े ने सभी नगर वासियों को बाबा साहेब की जन्म जयंती पर बधाई देते हुए संविधान के बारे में व्यापक रूप से बताया गया l
कार्यक्रम के अंत में आकाश डोंगरे जिला प्रभारी भीम आर्मी ने शोभायात्रा का सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया l
इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के पदाधिकारी आकाश डोंगरे जिला प्रभारी,सुशील बघेल जिलाध्यक्ष,सोनी लाल जांगड़े,मनीष ढीढी जिला उपाध्यक्ष,भागवत कोसले जिला कोषाध्यक्ष,डोमार सिंह बंजारे,द्वारिका कुर्रे,अक्षय,भीखम मन्नाडे,अखाड़ा ग्रुप,शुभम मन्नाडे,गौतम जांगड़े,रवि शंकर बघेल,तोषण टंडन,कृष्णा कठेल,भूपेंद टंडन,ईश्वर बंजारे,हीरालाल निराला,राहुल ओगरे,कन्हैया जोशी,सभी पदाधिकारी एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ता बाबा साहब के मानने वाले उपस्थित थे l

वीडियो देखिए…..

YOUTUBE
Back to top button