Uncategorized

तेन्दुकोना के वरिष्ठ नागरिक श्री हरिनारायण दीक्षित जी का आकस्मिक निधन….

तेन्दुकोना ।शुक्रवार को ग्राम तेंदूकोना के वरिष्ठ नागरिक हरिनारायण दीक्षित का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह को गृह ग्राम में किया गया। वे कन्हैया दीक्षित व तेन्दुकोना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं पत्रकार बलराम दीक्षित जी के पिताजी थे।

श्री दीक्षित के निधन पर दिनेश अग्रवाल, राम किशोर ध्रुवंशी, विलास नायक, आशीष शुक्ला, येतन साहू, गोविंद सेन, अनिल सोनी, अशोक साहू, कमलेश साव, रामलाल बरिहा, भोला सिन्हा, दीपक पटेल, नीलू साहू तेजन साहू, लाला साहू आदि ने शोक जताया है।

YOUTUBE
Back to top button