Uncategorized

पहली शपथ होगी पूरी : मां शीतला के दरबार में टीन शेड से होगी छाँव…

पहली बैठक के एजेंडे में किया गया शामिल….

छुरा । छुरा नगर पंचायत की बैठक में 2025-26 का बजट पारित किया गया। अनुमानित आय 8 करोड़ 36 लाख रुपए का अनुमान लगाया गया एवं अनुमानित व्यय 8 करोड़ 35 लाख है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने बताया कि हमने वादा किया था कि जीतने के बाद हम सर्व प्रथम नगर की अधिष्ठात्री देवी मां शीतला मंदिर के प्रांगण में टीना शेड का निर्माण करेंगे उस वादे को पूरा करते हुए हमने सामान्य सभा की पहले बैठक के पहले ही एजेंडे में इस निर्णय को पास करके वादे को पूरा किया। अध्यक्ष महोदया ने कहा कि नगर पंचायत के अब तक के बजट में से सबसे अधिक राशि का बजट है। इसमें पारित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास रहेगा। 28 मार्च को बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें सिटी डेवलपमेंट प्लॉन के साथ अन्य विषयों पर चर्चा एवं निर्णय हुआ। पंचायत के बजट सत्र की बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि, समस्त पार्षद गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button