Uncategorized

केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर मजबूत विपक्षी नेताओं को बदनाम करवाना चाहती है भाजपा:- अंकित

केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर मजबूत विपक्षी नेताओं को बदनाम करवाना चाहती है भाजपा:- अंकित

**ऐसा लगता है केंद्रीय एजेंसियों में आपस में गुटबाज़ी है
क्योंकि जिस मामले में इडी जांच कर चुकी उसी मामले में सीबीआई का आना समझ से परे

कॉंग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि
ज़ब जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला रहता है तब तब छापे पड़ते हैं औऱ मुख्य बात वर्तमान डबल इंजन सरकार में घोटाले और बेरोजगारी और मंहगाई के ख़िलाफ़ कोई बात नहीं
हो रही और ऊपर से 30 मार्च को मोदी आ रहे हैं तो उनके भाषण के लिए लाइनें दी जा रही है कि देखो हमने छापा मारा,
पहले भूपेश जी ने 18 लाख आवास का मुद्दा विधानसभा में उठाया तब छापा पड़ा कल भाजपा मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में गरीबों को चांवल नहीं मिल पा रहा है का मुद्दा उठाया और आज सीबीआई की रेड हुई जबकि भूपेश बघेल जी को आज बैठक में दिल्ली जाना था !!

सबसे ज्यादा आफत सीबीआई की विशेष अदालत ने सीडी कांड में उनके नाम को चलने के लायक़ भी नहीं माना था और डिस्चार्ज कर दिया था तबसे भाजपा और केंद्रीय एजेंसियां कुछ नया करना चाह रहे  थे.  ऊपर से जबसे पंजाब प्रभारी बने है तब से और समस्या में है माननीय भूपेश जी की संगठन क्षमता के कारण हिमाचल,कर्नाटक,असम,उत्तरप्रदेश में प्रभावी परिणाम मिले थे जिसके कारण उनको पंजाब का प्रभारी बनाया गया और 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर उनकी शुरू हुई मेहनत से भाजपा पार्टी अभी से घबराई है और पंजाब इकाई से प्राप्त सूचनाओं पर भूपेश जी को पंजाब जाने से रोकना चाहती है !!
ऐसा लगता है ईडी और सीबीआई में भी गुटबाजी है क्योंकि  

क्योंकि जिस मामले में इडी जांच कर चुकी उसी मामले में सीबीआई का आना समझ से परे है. उदाहरण के तौर पर अंकित ने बताया विनोद वर्मा जी के यहां इसी मामले में ईडी जांच कर चुकी है उसी में सीबीआई वालों का पुनः छापा मारना समझ से परे हैं ,अंकित ने कहा दिल्ली राजधानी मुख्यालय में नोटों से भरी बोरियां मिल रही है वहाँ आईटी सीबीआई ईडी नहीं गई
भाजपा की लोकसभा सांसद महासमुंद लोकसभा में रेत के अवैध उत्खनन का मामला उठा रहा है,प्रदेश के गृहमंत्री के क्षेत्र में दूसरे प्रदेश की शराब की स्मगलिंग पकड़ा रही है,और आज पूरे देश में प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है उसपर क्या कार्यवाही चल रही है ,महादेव एप के मुख्य आरोपी के यहाँ प्रवचन कर महाराज प्रदीप मिश्रा अब जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आतिथ्य में प्रवचन कर रहे है तो आख़िर ये रिश्ता क्या कहलाता हैं ?
अंकित ने बताया कि महादेव एप के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा एफआईआर दर्ज की थी,गूगल प्ले स्टोर से हटवाया था,और लगातार कार्यवाही चल रही थी इस सरकार में ऐसा कुछ नहीं हो रहा जिससे लगे की ये ऑनलाइन सट्टा बंद करवाना चाहते हैं,
ऐसे में अंकित ने कहा कि यदि रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है,शराब की बिक्री अवैधानिक हो रही है,ऑनलाइन सट्टा चालू है तो इससे होने वाली अवैधानिक कमाई का पैसा कहाँ जा रहा है

एक सच ये भी है कि उपलब्ध जानकारी के आधार पर, 2014 के बाद से लगभग 25 विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या सीबीआई की जांच शुरू हुई थी, और ये नेता बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इनमें से अधिकांश, यानी करीब 23 नेताओं को जांच में राहत मिली—या तो उनके मामले बंद हो गए या आगे की कार्रवाई रुक गई। और वो भाजपा में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री जैसे पदों में मजे ले रहे हैं!!
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की जितनी निंदा की जाये कम है साथ ही अंकित ने कहा कि कांग्रेस परिवार संगठन सांसद, और विधायक गण माननीय पूर्व मुख्यमंत्री के साथ है और केंद्र की जोर जबरदस्ती से घबराने वाले नहिं हैं..

देखिए वीडियो में……..

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के यहां छापा केवल बौखलाहट – अंकित

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के यहां छापा केवल बौखलाहट – अंकित

YOUTUBE
Back to top button