
कौहाकुड़ा में बिजली समस्या ख़िलाफ़ धरना दे कर सौंपा ज्ञापन :- अंकित
सरकार छत्तीसगढ़ को “”धान के कटोरे”” से बदल कर “”दारु का प्याला”” बना देना चाहती है
कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व किसान संघर्ष समिति के संयोजक अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज कौहाकुड़ा में बिजली कटौती/लो वोल्टेज/फेस चेंज के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर सराइपाली स्थित विद्युत केंद्र में ज्ञापन सौंपा !
अंकित बागबाहरा ने बताया पिछले मार्च 2024 से किसानों की बिजली समस्या का समुचित समाधान नहीं होने के कारण आज किसानों की फसल मरने को है और बिजली विभाग और शासन प्रशासन के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही उन्हें जगाने और ध्यानाकर्षण कर समस्या को दूर करवाने आज धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा!
अंकित ने बताया कि आज लगभग 15 ग्राम के किसानों ने उपस्थित हो डबल इंजन सरकार को कोसा कार्यक्रम का संचालन चेतन साहु ने किया व किसान प्रीतम दीवान, कामता साहु, भगत पटेल, टार्जन ठाकुर,गजानन गोस्वामी, मिनीकेतन पटेल व मुख्य अतिथि अंकित बागबाहरा ने इस डबल इंजन सरकार को झूठी अफवाहों पर चलने वाली सरकार कहा और प्रत्येक वर्ग को परेशान कर धान के कटोरे से बदल कर शराब के प्याले में बदलने वाली सरकार कहा व अंत में ज्ञापन सौंपा .
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजुकृष्ण पटेल,रामकुमार पटेल,गोविंद पटेल,भगतराम पटेल,चमन पटेल,चेतन साहू, हीरालाल साहू, खमन जगत, बहारु राम, तुलसी राम ध्रुव,कृष्ण कुमार पटेल,मिनीकेर्तन लाल पटेल, चेतन साहू, चंद्रहास साहू ,विमल ,टार्जन ठाकुर, गजानन गोस्वामी,खेमराज यादव, भाव सिंह यादव , रोहित ,उमाराम सिंह दीवान, छोवाराम यादव ,रविंद्र राजपूत, वरुण यादव ,विवेक कुमार, नोहर ध्रुव, दिलीप मांडवी, देवराज शाह ठाकुर, चुन्नू लाल पटेल,मनोज कुमार यादव, सुरेश कुमार यादव, नितेंद्र पटेल, हेमलाल चक्रधारी,प्रीतम साहू, ठाकुर लाल, रमेश कुमार पटेल, कामता प्रसाद साहू, मोहन साहू, नारायण चौहान, राधेश्याम अग्रवाल ,मेघराज साहू,उदल निषाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ..