Uncategorized

जिले मे अपराध का ग्राफ साय सरकार आने के बाद 64% बढ़ा:-अंकित

पूरे जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है
बिना पुलिस सहायता के दो नम्बर का काम संभव नही

बागबाहरा।कांग्रेस पार्टी के सक्रीय नेता अंकित बागबाहरा ने कहा कि महासमुंद जिले में पुलिस की नाकामी बढ़ती जा रही है और प्रमुख अपराध जैसे हत्या,हत्या का प्रयास,चोरी,लूट,बलात्कार,शीलभंग,अपहरण बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ पुलिस मात्र आबकारी के मामले में कमी दिखा अपनी पीठ थपथपा रही है । अंकित ने कहा कि जिले के हालात इतने बुरे हैं कि एससीएसटी मामलों में भी बढ़ोत्तरी आई है ।
सूचना के अधिकार के माध्यम से लगभग डेढ़ महीने की जद्दोजहद करने के बाद जिले के 14 थानों ने अपने अपने हिसांब से जानकारी दी है ।। जिसमें समस्त थानों के जनवरी से दिसंबर 2023 और जनवरी से दिसंबर 2024 के आंकड़ों की तुलना करने के बाद ये निष्कर्ष निकला की हत्या,हत्या का प्रयास,चोरी,लूट,बलात्कार,शीलभंग,अपहरण जैसे अपराधों में एक साल में 64% की वृद्धि हुई है 2023 में ये कुल 332 थे जो 2024 में बढ़कर 539 हो गए ।।
सबसे ज्यादा वृद्धि जहां पूरा जिला प्रशाशन बैठता है उस थाने महासमुंद सिटी कोतवाली और तुमगांव में हुई है और इन बढ़ते अपराधों के पीछे का सबसे बड़ा कारण सभी प्रकार के नशों का आसानी से उपलब्ध होना है । आबकारी के मामले में कमी दिखा अपनी पीठ थपथपा रही जिला पुलिस ने खुद ये बताया है कि पहले की तुलना में शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कार्यवाही के मामले 100 गुना तक बढ़े हैं 2023 में ये मात्र 53 था जो 2024 में बढक़र 572 हो गया है तो ये कैसे?
अंकित ने बताया कि 2011 की जंनसँख्या अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में महासमुंद जिला 14 वें स्थान में आता है, और इतने छोटे जिले में अपराध 64% बढ़ गया है, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है ।। ऊपर से पुलिस विभाग अपराध के आंकड़ों को जानबूझ कर ऑनलाइन नही कर रहा है ।। अंकित ने कहा कि महासमुंद जिला पुलिस कप्तान जिले के अपराधों को नियंत्रित कर पाने में पूरी तरह से सफल नही हो पा रहे हैं और ना ही नशे के कारोबार में किसी भी प्रकार की रोक लगा पा रहे हैं और ऐसी स्थिति रही तो जिले के हालात और बद से बदतर होते जाएंगे ।। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए ।।

संलग्न थाने वार अपराधों की जानकारी

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button