Uncategorized

सोसाइटी में चांवल बांटने से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनने तक का सफर…..

लुकेश्वरी थानसिंह निषाद 10 मार्च को लेगी अध्यक्ष पद की शपथ…..

छुरा। सोसाइटी में चावल बांटने से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद तक का सफर तय करने वाली पूर्व पार्षद लुकेश्वरी थानसिंह निषाद छुरा नगर पंचायत का ऐतिहासिक चुनाव जीत कर 10 मार्च को अध्यक्ष के पद की शपथ लेने जा रही हैं ।
श्रीमती निषाद का शपथ ग्रहण समारोह नगर के सांस्कृतिक भवन में रखा गया है जिसमें अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित समस्त पार्षद गण भी शपथ ग्रहण करेंगे ।


चावल वितरण से अध्यक्ष पद तक का सफर

ज्ञात हो कि श्रीमती निषाद पूर्व में छुरा की पार्षद रह चुकी है इसके पश्चात विगत 5 वर्षों से किसान राइस मिल में स्थित सोसाइटी में उनके द्वारा चांवल वितरण की जिम्मेदारी संभाली जा रही थी।और उनके कार्य प्रणाली से समस्त नगर क्षेत्र की जनता के मन में प्रसन्नता का भाव था ।और उसी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अब श्रीमती निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपनेदायित्व कानिर्वहन करेंगी ।

RSS के कर्मठ कार्यकर्ता है थान सिंह निषाद

वही उनके जीवनसाथी थान सिंह निषाद नगर पंचायत के पार्षद रह चुके हैं तथा RSS के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक हैं।

महल से झोपड़ी की लड़ाई में जनता ने दिया झोपड़ी का साथ

नगर पंचायत के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उनके समक्ष मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में राजपरिवार की सदस्या को उतारा था । लेकिन थान सिंह निषाद एवं श्रीमती लुकेश्वरी निषादके द्वारा चावल वितरण किए जाने दौरान नगर की जनता के उपर जो इनके व्यवहार और शालीनता के प्रभाव की अमिट छाप पड़ी थी, यही कारण रहा कि छुरा की जनता ने मजबूत प्रतिद्वंदी के बजाय विजय श्री जयमाल सहज ही इनके हाथों में सौंप दी । और 10 मार्च को यह पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने जा रही हैं ।
इस शपथ ग्रहण समारोह में राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक राजिम संतोषउपाध्याय, जिला चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी, मंडल चुनाव प्रभारी योगेश शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के उपस्थिति की बात कही जा रही है ।

अब देखना है कि जिस प्रकार इस दंपति ने नगर के चावल वितरण कार्य को जितनी सहजता और शालीनता से संपादित किया है क्या वह इतनी ही सहजता और शालीनता तथा प्रेम के साथनगर की गद्दी को संभाल पाएंगे ?
यह तो वक्त ही बताएगा ।लेकिन छुरा नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की माने तो उन्हें विश्वास है कि श्रीमती लुकेश्वरी थान सिंह निषाद शुद्ध अंतःकरण से एवं पूरी निष्ठा के साथ अपने पद एवं कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button